हैदराबाद, छह नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत मिलेगी।
यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, खेड़ा ने बीआरएस सरकार पर हमला किया और उस पर युवाओं, किसानों और महिलाओं से किए गए चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार ‘2 बीएचके’ मकान देने समेत अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।
राव नीत सरकार पर भूमि, बालू और शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख खेड़ा ने कहा कि बीआरएस ने दो चुनाव जीते और उन्हें तेलंगाना पर शासन करने के लिए 10 साल का समय मिला, ‘लेकिन दुर्भाग्य से, उन्होंने न सिर्फ इस मौके को बर्बाद कर दिया बल्कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर तेलंगाना के युवाओं को धोखा दिया।’
खेड़ा ने कहा कि बीआरएस शासन के तहत तेलंगाना में सबसे बड़ा ‘विश्वासघात’ युवाओं और छात्रों के साथ हुआ है। उन्होंने दावा किया कि देश में (नवंबर में) जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से तेलंगाना में बेरोजगारी दर सबसे अधिक 15 प्रतिशत है और यहां 40 लाख युवा बेरोजगार हैं क्योंकि बीआरएस सरकार नौकरियां देने का वादा पूरा करने में विफल रही है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि परीक्षा शुल्क के तौर पर 222 करोड़ रुपये हासिल किए गए, लेकिन भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की गई।
खेड़ा ने कहा, “तेलंगाना के लोग 30 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब वे निर्णायक रूप से उन लोगों को (सत्ता से) बाहर कर देंगे जिन्होंने उन्हें धोखा दिया। उन्हें (बीआरएस को) वोट मांगने का अधिकार नहीं है। उन्हें 10 साल तक सत्ता मिली जिसमें वे राज्य की आकांक्षा पर खरे नहीं उतरे। उन्हें माफी मांगनी चाहिए और फार्म हाउस जाकर आत्ममंथन करना चाहिए।”
खेड़ा ने कहा कि तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और बीआरएस के बीच है और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी निश्चित रूप से चुनाव जीत रही है क्योंकि राज्य में कांग्रेस के पक्ष में लहर है।
भाषा नोमान वैभव
वैभव