बीएसएफ ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा

बीएसएफ ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 01:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

कोलकाता, नौ मई (भाषा) बीएसएफ ने सोमवार को तीन नाबालिगों सहित चार बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश सौंप दिया, जिन्हें अवैध रूप से भारतीय सीमा को पार करते हुए पकड़ा गया था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि चारों को मानवीय आधार पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक बयान में कहा गया है कि राजशाही जिले के निवासी बांग्लादेशी नागरिकों को रविवार दोपहर उस समय पकड़ लिया गया, जब वे एक दलाल की मदद से सीमा के भारतीय हिस्से में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ”पूछताछ के दौरान युवकों ने कहा कि वे नौकरी की तलाश में बेंगलुरु जाना चाहते थे। ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि इनका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इसलिए, चारों बांग्लादेशी नागरिकों को मानवीय आधार पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया।”

भाषा जोहेब आशीष

आशीष