भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने महिला को बचाया

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने महिला को बचाया

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

कोलकाता, चार सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों ने एक बांग्लादेशी महिला को बचाया है जिसे कथित तौर पर तस्करी करके भारत लाया गया था।

बीएसएफ की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इसके संबंध में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पश्चिम बंगाल के उत्तरी चौबीस परगना जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बयान के अनुसार गोपनीय सूचना मिलने पर बीएसएफ के जवानों ने आरोपी को पकड़ लिया जो महिला को मोटरसाइकिल पर पीछे बैठाकर घोजदंगा से बसीरहाट ले जा रहा था।

बयान में कहा गया कि नाकेबंदी पर रोके जाने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

आरोपी की पहचान मुस्तफिजुर सरदार के रूप में की गई है जो जिले के काजीपुरा गांव का निवासी है।

आरोपी और महिला को बसीरहाट पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र