बीएसएफ ने दो दिनों जब्त की 60 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से भेजी जा रही थी खेप

BSF seized heroin worth 60 crores : पंजाब में नशे के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीएसएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

चंडीगढ़ : BSF seized heroin worth 60 crores : पंजाब में नशे के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीएसएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के आई करीब 6.370 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस हेरोइन की कीमत करीब 36 करोड़ रुपए है। बीएसएफ ने यह हेरोइन फाजिल्का में पकड़ी गई है। पाकिस्तान की तरफ से नशे की खेप लगातार भेजी जा रही है।

यह भी पढ़े : Live Update 07 September : मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड, इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी 

मंगलवार को भी बरामद की गई थी 22 करोड़ की हेरोइन

BSF seized heroin worth 60 crores : बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को भी करीब 22 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की थी। तस्करों ने हेरोइन के पैकेट को खेतों पर छुपाकर रखे थे। फिलहाल बीएसएफ के अधिकारी उन किसान से पूछताछ कर रही है जिस खेत से हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए थे। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के कई गांव नशे की चपेट में हैं।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर! प्रदेश में एक साथ 10 IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए नगरीय प्रशासन विभाग के कमिश्नर..देखें पूरी सूची 

बीएसएफ ने दो दिनों में जब्त की 60 करोड़ की हेरोइन

BSF seized heroin worth 60 crores : बीएसएफ द्वारा मंगलवार और बुधवार को की गई कार्रवाई में अभी तक 60 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद किए जाने की जानकारी मिली है। बता दें कि पंजाब में हेरोइन और ड्रग्स की बड़े पैमाने में तस्करी होती है। अगस्त महीने में लुधियाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ दो इंटरनेशनल तस्कर को अरेस्ट किया था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें