बीएसएफ ने बंगाल के नदिया में पांच करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बीएसएफ ने बंगाल के नदिया में पांच करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 07:16 PM IST

कोलकाता, आठ सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं और एक कथित तस्कर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने शनिवार को सुंदर सीमा चौकी के पास एक व्यक्ति को रोका और उसकी कमर के पास छिपे सोने के 35 बिस्कुट बरामद किए।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी धनतला थाना क्षेत्र के हरितलापारा गांव का निवासी है और विस्तृत जांच के लिए उसे और जब्त किए गए सोने के बिस्कुटों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार सोने की तस्करी में शामिल एक नेटवर्क के बारे में जानकारी दी, जिसकी पुष्टि की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की यह तीसरी बड़ी जब्ती है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश