CG में अकेले चुनाव लड़ेगी ये पार्टी, भाजपा-कांग्रेस के वोटों पर लगा सकती है बड़ा सेंध, सुप्रीमो ने खुद किया ऐलान..

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 05:21 PM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 05:22 PM IST

BSP will take assembly elections alone in CG MP

लखनऊ: चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी दलों की गतिविधिया बढ़ती जा रहे है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने एलान किया है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। (BSP will take assembly elections alone in CG MP) उन्होंने यह भी कहा है कि इससे पहले होने वाले विधानसभाओ में भी वह किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी और स्वतंत्र उम्मीदवार उतारेगी। इनमे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश शामिल है।

6 गेंद में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज करने वाले हैं दूसरी शादी, गुपचुप कर ली सगाई, सामने आई तस्वीरें

इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस और नए बन रहे विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है साथ ही एनडीए फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है। लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है। यही कारण है कि बसपा ने इनसे दूरी बनाई है।”

एक एक्सीडेंट ने बदलकर रख दी थी इस सुपरस्टार की जिंदगी, स्टारडम छोड़ते ही बनाया करोड़ों रुपए का बिजनेस साम्राज्य .

उन्होंने आगे कहा, “ये पार्टियां लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं करतीं। उन्होंने दलितों, मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया है।” सभी एक जैसे हैं। (BSP will take assembly elections alone in CG MP) जब वे सत्ता में आते हैं तो अपने वादे भूल जाते हैं। उन्होंने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। चाहे वो कांग्रेस हो या फिर बीजेपी। यही सबसे बड़ी वजह है कि बसपा ने विपक्ष से हाथ नहीं मिलाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें