बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष 127 साल बाद भारत वापस लाए गए: प्रधानमंत्री मोदी

बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष 127 साल बाद भारत वापस लाए गए: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 03:30 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष 127 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत वापस लाए गए हैं।

मोदी ने कहा कि पिपरहवा अवशेष की खोज 1898 में की गई थी, लेकिन औपनिवेशिक शासन के दौरान इन्हें देश से बाहर ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए खुशी का दिन है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष 127 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद स्वदेश वापस लाए गए हैं। ये पवित्र अवशेष भगवान बुद्ध और उनकी महान शिक्षाओं के साथ भारत के घनिष्ठ संबंध को दर्शाते हैं। ये हमारी गौरवशाली संस्कृति के विभिन्न पहलुओं के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करते हैं।”

मोदी ने कहा कि जब इस साल की शुरुआत में ये पवित्र अवशेष एक अंतरराष्ट्रीय नीलामी में पेश किए गए, तो उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया कि उन्हें स्वदेश वापस लाया जाए।

उन्होंने कहा, “मैं इस प्रयास में शामिल सभी लोगों की सराहना करता हूं।”

भाषा पारुल नरेश

नरेश