बजट 2022: चुनावी साल में महंगाई बड़ा मुद्दा, क्या मिलेगी राहत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट

चुनावी साल में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। जिसको कम करने को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। Finance Minister Nirmala Sitharaman  :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा आम बजट पेश करने जा रही हैं। आम लोगों को बजट से बहुत उम्मीदें हैं। चुनावी साल में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। जिसको कम करने को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिविल लाइन इलाके से फल कारोबारी का अपहरण करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, इसलिए दिए थे वारदात को अंजाम

11 बजे पेश करेंगी बजट

Finance Minister Nirmala Sitharaman :  साथ ही, टैक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और कृषि क्षेत्र को लेकर भी बड़े ऐलान हो सकते हैं। संसद का बजट सत्र कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ। जिसके बाद वित्त मंत्री ने इकोनोमिक सर्वे रिपोर्ट-2021-22 पेश किया। पिछले साल की तरह इस साल भी केंद्रीय बजट पेपरलेस पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी।

यह भी पढ़ें: जब लड़के की बारात निकल सकती है, तो लड़कियों की क्यों नहीं? पिता ने धूमधाम से निकाली बेटी की बारात

Finance Minister Nirmala Sitharaman  :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने लंबे बजट भाषण के लिए भी जानी जाती हैं। साल 2019 में उन्होंने 2 घंटे 15 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया। बइसके बाद, साल 2020 में उन्होंने 162 मिनट तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण काफी देर तक चलने वाला है।

यह भी पढ़ें:  राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया नवनिर्मित शिल्प उपवन में कलाकृतियों का उद्घाटन, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रहे मौजूद