जयपुर, 15 जुलाई (भाषा) राजस्थान विधानसभा में सोमवार को बजट पर बहस के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था दी कि जो भी गलत बात है उसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा।
विधानसभा में परिवर्तित बजट (2024-25) पर बहस जारी है। इस दौरान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सदन में बजट के जरिए गरीब, दलित और पिछड़ों की बात व्यक्त नहीं की गई है और न ही महिला सशक्तिकरण, रोजगार, शिक्षा तथा सुशासन की बात की गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए दिल्ली से जो पर्ची आ रही है, वह सही नहीं है। डोटासरा ने दावा किया कि मंत्रियों को मनचाहे एसए (विशेष सहायक) तक नहीं मिले हैं।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा, “यह बजट में कौन सी बात हो गई? हमें एसए मिला कि नहीं मिला, यह कौन सा बजट है?”
डोटासरा जब अपनी बात समाप्त कर रहे थे तो शिक्षा मंत्री दिलावर ने उनको लेकर कुछ कह दिया जिससे दोनों में गर्मागर्मी हो गई तथा कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी शिक्षा मंत्री की टिप्पणी पर आपत्ति जताई और इसे कार्यवाही से हटाने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि जो भी गलत बात होगी उसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा।
इससे पहले शून्यकाल के दौरान टीकाराम जूली ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण स्थानीय विधायक की अनुशंसा से नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं, वहां भाजपा के पराजित उम्मीदवारों से प्रस्ताव लेकर विभाग में भेजे गए हैं और स्वीकृत किए गए हैं।
जूली ने सरकार पर नियमों का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाया। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया और दोनों तरफ के विधायक बोलने लगे। कांग्रेस के विधायकों ने आसन के सामने आकर नारेबाजी की।
इसी तरह प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में पिछले साल किए गए खर्च और केंद्र सरकार से मिली राशि से जुड़े सवाल पर मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा दिए गए जवाब पर असंतोष जताते हुए नारेबाजी की।
भादरा में नगर पालिका अध्यक्ष के उपचुनाव को अचानक स्थगित किए जाने का मुद्दा भी सोमवार को कांग्रेस के कई विधायकों ने अलग-अलग ढंग से उठाया।
भाषा पृथ्वी कुंज नोमान
नोमान