Road Accident: कार चला रहे बिल्डर के बेटे ने युवक-युवती को कुचला, लोगों का फूटा गुस्सा, बीच सड़क कर दी जमकर धुनाई

Pune Road Accident: कार चला रहे बिल्डर के बेटे ने युवक-युवती को कुचला, लोगों का फूटा गुस्सा, बीच सड़क कर दी जमकर धुनाई

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 02:29 PM IST

Pune Road Accident: पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुणे में बीती रात एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है​ कि बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा और कई मीटर तक घिसटता चला गया। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़कर खूब पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read more: Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के मामले पर केजरीवाल क्यों साधे हुए हैं चुप्पी? AAP पर बीजेपी ने उठाए सवाल… 

वहीं पुणे सिटी के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही जारी है। थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। डीसीपी से कहा कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नाबालिक आरोपी की होगी मेडिकल जांच

पुणे पुलिस ने इस मामले में पोर्शे कार के नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया है, जो रियल एस्टेट डेवलपर का बेटा है। पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मागर ने कहा कि हमने यह पता लगाने के लिए नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए हिरासत में लिया है कि उसने शराब पी थी या नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आसपास खड़े लोग कार ड्राइवर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दुर्घटना के बाद वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया, जिन्होंने उसे पुलिस को सौंपने से पहले उसकी जमकर पिटाई की।

Read more: Jabalpur Massive Fire: तीन दुकानों में लगी भीषण आग घरों तक पहुंची, लाखों का सामान जलकर खाक, मची अफरा-तफरी…

पार्टी करने जा रहा था कार चालक

Pune Road Accident: बताया जा रहा है कि लग्जरी कार चला रहा युवक आधी रात को पार्टी करने के लिए जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार के युवक की खूब पिटाई की। इस दौरान लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp