लखनऊ: कम समय में अधिक पैसे की चाह में नौकरी की तलाश में आई कई युवतियां सेक्स रैकेट के दलदल में फंस गईं। पुलिस की टीम ने दबिश देकर 7 ऐसी युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से मधुबन नगर में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की खबर मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर 7 युवतियों और दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों में एक सेक्स रैकेट संचालिका भी है। बताया जा रहा है कि संचालिका पकड़े जाने के डर से लगातार अपना ठिकाना बदल देते थे।
पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे नौकरी की तलाश में लखनऊ आईं थी और यहां आने के बाद उन्हें कम समय में अधिक पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया।