भुवनेश्वर, सात नवंबर (भाषा) ओडिशा के नुआपाड़ा में शुक्रवार को बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक के निर्धारित रोड शो और जनसभाओं से पहले विपक्षी दल ने अधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है। बीजद को आशंका है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता जुलूस पर पथराव कर सकते हैं।
नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को बृहस्पतिवार रात को एक अर्जी में बीजद ने पटनायक की जनसभा और रोड शो के लिए आवश्यक सुरक्षा की मांग की।
बीजद ने अर्जी में कहा, ‘‘हमें आशंका है कि कुछ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके (पटनायक के) दौरे में अशांति फैलाने का प्रयास कर सकते हैं…।’’
अर्जी में कहा गया है, ‘‘इसे देखते हुए हम अनुरोध करते हैं कि उनकी सुरक्षा और प्रचार कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त और उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए।’’
विपक्ष के नेता पटनायक को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के लिए प्रचार करते हुए खरियार क्षेत्र में एक रोड शो करेंगे और डागा स्क्वायर, बीजू पटनायक स्क्वायर और लखमनिया पेट्रोल पंप स्क्वायर जैसे स्थानों पर भी जाएंगे।
इसी तरह बीजद अध्यक्ष सूर्यनगर स्क्वायर, गायत्री स्क्वायर और एकता स्क्वायर से होते हुए एक और रोड शो का नेतृत्व करेंगे।
पटनायक रोड शो के दौरान कुछ देर के लिए लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं और पार्कोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पटनायक ने आखिरी बार तीन नवंबर को पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी सभा की थी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी बृहस्पतिवार को नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोमा में एक रोड शो का आयोजन किया था।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना