केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारियों को चार प्रतिशत की दर से डीए किस्त जारी करने को मंजूरी

केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारियों को चार प्रतिशत की दर से डीए किस्त जारी करने को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों के लिए चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (डीए) एवं राहत की किस्त जारी करने को अनुमति दे दी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददातओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को अनुमति दी गई । उन्होंने कहा कि यह किस्त एक जुलाई 2022 से लागू होगी।

उन्होंने बताया कि इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों के लिये चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता एवं राहत की किस्त जारी की जायेगी । इस पर सालाना सरकारी खजाने पर 12,852 करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा ।

ठाकुर ने बताया कि इस निर्णय को लागू करने में जुलाई 2022 से फरवरी 2023 तक आठ महीने की अवधि में 8,588 करोड़ रूपये सरकारी खजाने से खर्च होंगे ।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव