कोझिकोड, 12 अप्रैल (भाषा) लातिन कैथोलिक समुदाय से संबंधित कालीकट ‘डायोसिस’ का दर्जा बढ़ाकर ‘आर्चडायोसिस’ कर दिया गया है। यह फैसला कैथोलिक ईसाई धर्म की शीर्ष संस्था वेटिकन ने किया है। डायोसिस द्वारा शनिवार को यह जानकारी दी गई।
कालीकट डायोसिस का दर्जा बढ़ाए जाने के साथ ही इसके बिशप वर्गीस चक्कलक्कल नए आर्चडायोसिस के पहले मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप बन गए हैं।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह उन्नयन कालीकट डायोसिस के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए की गई है, जैसे इसने इलाके में पादरियों की प्रभावशीलता, ऐतिहासिक महत्व, सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ और इसकी आस्था परंपराओं को मजबूत किया है।
अब तक, कालीकट डायोसिस वेरापोली (वरप्पुझा) के आर्चडायोसिस के अंतर्गत एक सहायक धर्मप्रांत के रूप में कार्य करता था, जो चर्च प्रांत का हिस्सा है और महानगरीय आर्कबिशप के अधिकार क्षेत्र में आता था।
इस उन्नयन के साथ, कन्नूर और सुल्तानपेट (पलक्कड़) के डायोसिस (धर्मप्रांत) अब नव स्थापित कालीकट के आर्चडायोसिस (महाधर्मप्रांत) के अधीन सहायक डायोसिस बन जाएंगे।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश