क्या मैं आपके सेट पर आकर आपको अपना जादू बिखेरते हुए देख सकता हूं: कैमरून ने राजामौली से पूछा

क्या मैं आपके सेट पर आकर आपको अपना जादू बिखेरते हुए देख सकता हूं: कैमरून ने राजामौली से पूछा

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस.एस. राजामौली भारत में “अवतार: फायर एंड ऐश” देखने वाले पहले व्यक्ति बनकर काफी खुश हुए। फिल्म देखने के बाद राजामौली ने इसके निर्देशक जेम्स कैमरून के साथ फिल्म को लेकर विस्तृत चर्चा भी की।

इस दौरान कैमरून ने उम्मीद जताई कि वह भविष्य में राजामौली की किसी मनोरंजक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सेट पर आ सकते हैं।

दोनों निर्देशकों ने एक अनौपचारिक बातचीत में फिल्मों के जादू, रिलीज से पहले की बेचैनी और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में फिल्मकारों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।

जेम्स कैमरून ने राजामौली को उनके व्यस्त शूटिंग समय सारणी से समय निकालकर ‘अवतार’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म “फायर एंड ऐश” पर चर्चा करने के लिए आभार व्यक्त किया। कैमरून को ‘द टर्मिनेटर’, ‘एलियंस’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं राजामौली ने ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है।

पहली “अवतार” फिल्म 2009 में और इसका दूसरा भाग 2022 में रिलीज हुआ था।

हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून ने न्यूजीलैंड से डिजिटल माध्यम के जरिए भारतीय फिल्म निर्माता राजामौली से बात की। उन्होंने कहा, ‘आप ‘वाराणसी’ की शूटिंग में बहुत व्यस्त होंगे। खैर, जब आपकी नयी फिल्म रिलीज होने वाली हो तो कृपया मुझे याद करें। मुझे अन्य फिल्मकारों के साथ संवाद करना बहुत पसंद है।’’

कैमरून ने कहा कि उन्हें भारत में निर्देशक के सेट पर आने की बहुत इच्छा है।

उन्होंने कहा, ‘क्या मैं कभी आपके सेट पर आकर आपको जादू बिखेरते हुए देख सकता हूं?’

कैमरून के सवाल के जवाब में राजामौली ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी, केवल मेरे और मेरी टीम के लिए ही नहीं बल्कि पूरे फिल्म उद्योग के लिए रोमांचक अनुभव होगा। आपका हार्दिक स्वागत है।’’

भाषा

प्रचेता देवेंद्र

देवेंद्र