नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली से 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित छह कोयला आधारित थर्मल विद्युत संयंत्रों (टीपीपी) को फसल अवशेषों से बने पेलेट या ब्रिकेट को साथ-साथ जलाने (को-फायरिंग) से जुड़े नियमों का पालन न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आयोग ने 61.85 करोड़ रुपये की पर्यावरण क्षतिपूर्ति (ईसी) का प्रस्ताव रखा है।
यह कार्रवाई विद्युत मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर 2024-25 की अनुपालन स्थिति की विस्तृत समीक्षा के बाद की गई है।
सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा, ‘छह थर्मल विद्युत संयंत्रों की अनुपालन स्थिति असंतोषजनक पाई गई है, क्योंकि बायोमास को साथ जलाने का स्तर निर्धारित सीमा से काफी नीचे है। परिणामस्वरूप, संबंधित संयंत्रों को ईसी लागू करने के प्रस्ताव के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।’
भाषा नोमान नरेश
नरेश