पेड़ से टकराने से कार में लगी आग, तीन लोगों की मौत

पेड़ से टकराने से कार में लगी आग, तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

प्रयागराज, 18 नवंबर (भाषा) जिले के यमुना पार कोरांव थाना अंतर्गत पसना गांव में एक कार पेड़ से टकरा गई। इस भीषण टक्कर से कार में आग लग गई जिससे उसमें सवार सभी तीन लोगों की जलने से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (यमुना पार) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना कल देर रात हुयी और पुलिस को बुधवार सुबह इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई। पूछताछ से जानकारी मिली कि यह कार मेजा से कोरांव जा रही थी।

उन्होंने बताया कि कार इतनी तेज गति से जा रही थी कि पेड़ से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए और कार में आग लगने से उसमे सवार सभी तीन लोगों की घटनास्थल पर ही जलने से मृत्यु हो गई।

मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल सिंह (40 वर्ष), कार चालक पिंटू भारतीय (25 वर्ष) और पिंटू भारतीय की पत्नी स्वाति भारतीय (25 वर्ष) के रूप में हुई है। यह कार अनिल सिंह की थी और ये सभी औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत मउवारी कला गांव के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा राजेंद्र अविनाश

अविनाश