शव लेकर श्मशान जा रही गाड़ी ट्रक से भिड़ी, 18 की गई जान.. 5 घायल
Car going to crematorium with dead body collided with truck, 18 killed.. 5 injured
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शनिवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
यह घटना उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बगदा से शवों को लेकर 20 से अधिक लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे।
पढ़ें- omicron variant का खौफ, विदेश से लौटने वालों को 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन.. यहां के लिए आदेश
स्थानीय लोगों ने बताया कि हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी में शव वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।
पढ़ें- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पुलिस के मुताबिक हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की जांच चल रही है। मेटाडोर में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। घने कोहरे और तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है।

Facebook



