Rajasthan Accident News / Image Source : ai
सीकर: राजस्थान के सीकर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक कार सवार युवक ने सड़क पर चल रहे छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। कार सवार ने छात्र को इतनी बेरहमी से टक्कर मारी कि छात्र वहीं गिर गया। इसके बाद कार चालक युवक ने छात्र के पैर पर कार का टायर चढ़ाते हुए आगे बढ़ गया। यह पूरी घटना पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी बिजली के खंभे को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार ने कोचिंग पढ़ने जा रहे एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार का टायर छात्र के पैर के ऊपर से चढ़ गया, जिससे छात्र का पैर बुरी तरह टूट गया। छात्र को कुचलने के बाद कार सवार एक बिजली के खंभे को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया और इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।
थार सवारों की हैवानियत!
राजस्थान के सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कोचिंग में पढ़ने वाले अंकित को टक्कर मार दी। इस दौरान गाड़ी का टायर चढ़ जाने से छात्र का पैर टूट गया। इसके बाद चालक थार गाड़ी से बिजली के खंभे को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। कई… pic.twitter.com/vDSghF6n27
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) January 26, 2026
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, छात्र का इलाज जारी है। इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच और फरार कार सवार की तलाश में जुट गई है।