Reported By: Pushpendra Kushwaha
,Maihar Viral Video | Photo Credit: IBC24
मैहर: Maihar Viral Video 26 जनवरी को जब पूरा देश संविधान और अधिकारों का उत्सव मना रहा था, ठीक उसी वक्त मैहर जिले के एक सरकारी स्कूल में नौनिहालों के आत्मसम्मान को रद्दी के कागजों पर मसला जा रहा था।
Maihar News पूरा मामला मध्यप्रदेश में मैहर जिले के शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा का है। यहाँ गणतंत्र दिवस के दिन विशेष भोज (मिड-डे मील) के नाम पर बच्चों के साथ जो सुलूक किया गया, उसने सरकारी दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। बच्चों को खाना खाने के लिए थाली या पत्तल तक नसीब नहीं हुए, उन्हें रद्दी कॉपी और किताबों के फटे पन्नों पर भोजन परोसा गया है। कागज पर निवाला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस अमानवीयता को दुनिया के सामने ला दिया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में जमीन पर बैठे हैं। उनके सामने न कोई थाली है, न प्लेट। बच्चों के सामने पुरानी कॉपियों और किताबों के पन्ने फाड़कर बिछाए गए हैं। इन्हीं गंदे और स्याही लगे कागजों पर हलुआ और पूड़ी परोसी गई है। बच्चे मजबूरी में उसी कागज से खाना खा रहे हैं।