Maihar Viral Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में बच्चों को नहीं मिली थाली, तो ऐसे चीज में परोसा गया भोजन, अब वीडियो हुआ वायरल

Ads

Maihar Viral Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में बच्चों को नहीं मिली थाली, तो ऐसे चीज में परोसा गया भोजन, अब वीडियो हुआ वायरल

Maihar Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गणतंत्र दिवस पर बच्चों को सम्मानजनक भोजन व्यवस्था नहीं मिली
  • वीडियो ने सरकारी दावों और व्यवस्थाओं की पोल खोल दी
  • सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठे

मैहर: Maihar Viral Video 26 जनवरी को जब पूरा देश संविधान और अधिकारों का उत्सव मना रहा था, ठीक उसी वक्त मैहर जिले के एक सरकारी स्कूल में नौनिहालों के आत्मसम्मान को रद्दी के कागजों पर मसला जा रहा था।

Maihar News पूरा मामला मध्यप्रदेश में मैहर जिले के शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा का है। यहाँ गणतंत्र दिवस के दिन विशेष भोज (मिड-डे मील) के नाम पर बच्चों के साथ जो सुलूक किया गया, उसने सरकारी दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। बच्चों को खाना खाने के लिए थाली या पत्तल तक नसीब नहीं हुए, उन्हें रद्दी कॉपी और किताबों के फटे पन्नों पर भोजन परोसा गया है। कागज पर निवाला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस अमानवीयता को दुनिया के सामने ला दिया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में जमीन पर बैठे हैं। उनके सामने न कोई थाली है, न प्लेट। बच्चों के सामने पुरानी कॉपियों और किताबों के पन्ने फाड़कर बिछाए गए हैं। इन्हीं गंदे और स्याही लगे कागजों पर हलुआ और पूड़ी परोसी गई है। बच्चे मजबूरी में उसी कागज से खाना खा रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

यह घटना कहाँ हुई?

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा में।

बच्चों को किस तरह भोजन परोसा गया?

बच्चों को थाली या पत्तल न देकर पुरानी कॉपियों और किताबों के फटे पन्नों पर हलुआ-पूड़ी परोसी गई।

वीडियो में क्या दिख रहा है?

स्कूल परिसर में बच्चे जमीन पर बैठे हैं और कागज पर परोसा गया भोजन खा रहे हैं।

ताजा खबर