एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। टाइगर श्रॉफ के साथ लंबे चले अफेयर और फिर ब्रेकअप की खबरों के बाद, अब चर्चा है कि दिशा की जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा इन दिनों मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर (Talwiinder) को डेट कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर दिशा और तलविंदर का एक लेटेस्ट वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब और कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं। Disha Patani dating, दिशा के चेहरे की मुस्कुराहट साफ बयां कर रही है कि वह तलविंदर की कंपनी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। इस केमिस्ट्री को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ जरूर है।
So it’s the official Disha Patni & Talwinder breaking the Internet and social media.
Disha Patani and Talwinder were spotted together, making their first official public appearance. 👀✨
The duo has been seen together on multiple occasions recently, sparking curiosity.… pic.twitter.com/EYHYvxyRxu
— Sharadh Shama Sharma ( Professor ) (@PyaraBetaa) January 26, 2026
दिशा और तलविंदर के अफेयर की चर्चा सबसे पहले तब शुरू हुई जब उन्हें नुपुर सेनन की शादी में एक साथ देखा गया। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। हालांकि, तलविंदर वहां दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय के साथ भी पोज देते नजर आए थे, लेकिन दिशा के साथ उनकी बॉन्डिंग ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। कई मौकों पर दोनों को हाथों में हाथ डाले भी स्पॉट किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि तलविंदर उम्र में दिशा पाटनी से लगभग 5 साल छोटे हैं। बता दें कि इससे पहले दिशा का नाम लंबे समय तक टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ा रहा।
How is Disha Patani even dating Talwinder?
Talwinder hasn’t even revealed his face yet 😭 pic.twitter.com/MryXNl5muJ
— Shadow (@TheShadowTime) January 13, 2026