Shimla Road Accident: सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, मौके पर हुई तीन लोगों की मौत
Shimla Road Accident: हिमचाल प्रदेश के शिमला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।
Road Accident in CG
शिमला : Shimla Road Accident: हिमचाल प्रदेश के शिमला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान परीक्षित भारती (28), विनोद कुमार (32) और मुकेश (32) के रूप में हुई है।
देर रात हुआ हादसा
Shimla Road Accident: पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना चौपाल में सराहन-पुलबहाल लिंक रोड पर रात करीब दो बजे हुई। चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने से वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखे और पुलिस को सूचना दी।
शवों को भेजा आज्ञा पोस्टमार्टम के लिए
Shimla Road Accident: चौपाल से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



