Bihar Crime News/ Image Credit: IBC24 File
देहरादून। Uttarakhand News : देहरादून के बंजारावाला क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक एक मुस्लिम परिवार पर शादी समारोह में जाते समय 5-6 लोगों ने लोहे की रॉड और चाकू से हमला किया। हमलावरों ने कथित तौर पर हमला करने से पहले उनका नाम और धर्म पूछा था। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस हमले के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
Uttarakhand News : स्थानीय समुदायों ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि, पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का समाधान करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना पहलगाम हमले की तरह ही प्रतीत हो रही है क्यों कि, हमलावरों ने हमले करने से पहले उनका नाम और धर्म पूछा था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।