कर्नाटक में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 09:36 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 09:36 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक), 19 जनवरी (भाषा) कर्नाटक पुलिस ने यहां पास में माच्छे गांव में एक जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में महाराष्ट्र के एक हिंदुत्ववादी नेता सहित सात लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया।

यह जुलूस 18 जनवरी को ‘अखंड हिंदू सम्मेलन’ के हिस्से के रूप में निकाला गया था।

शिकायत के अनुसार, सम्मेलन से पहले एक जुलूस निकाला गया था। जब जुलूस अंसारी दरगाह के पास पहुंचा, तो एक वाहन के ऊपर खड़े हिंदुत्ववादी नेता ने कथित तौर पर गाड़ी को रुकवाया और एक इशारा किया, ‘जिससे दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।’

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हिंदुत्ववादी नेता ने सम्मेलन के दौरान भड़काऊ भाषण भी दिया, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला था।

इस शिकायत के आधार पर बेलगावी ग्रामीण थाने में सम्मेलन के आयोजकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा

नोमान माधव

माधव