(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) तमिल फिल्म ‘पराशक्ति’ के कलाकारों ने बुधवार को यहां आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फसल उत्सव पोंगल मनाया।
अभिनेता शिवकार्तिकेयन और रवि मोहन तथा संगीतकार जी वी प्रकाश कुमार समेत फिल्म के कलाकारों ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
शिवकार्तिकेयन ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना हमेशा सम्मान और खुशी की बात होती है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘दिल्ली में पोंगल का उत्सव देश की एकता का संदेश है।’’
सह-कलाकार रवि मोहन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए हमारा अभिवादन किया और कहा कि उनका यहां होना बहुत अच्छा लग रहा है।’’
मोहन ने मुरुगन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ‘पराशक्ति’ की टीम को प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में पोंगल समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था और यह सभी तमिलों के लिए बहुत बड़ा सम्मान था कि राष्ट्रीय राजधानी में इतना सुंदर आयोजन हुआ।
संगीतकार कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुवासगम का प्रदर्शन आज दिल्ली में पोंगल-2026 उत्सव के दौरान हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और (केंद्रीय मंत्री) एल मुरुगन के समक्ष किया गया।’’
फिल्म ‘पराशक्ति’ की कहानी 1960 के दशक में तमिलनाडु में हिंदी के ‘‘थोपे जाने’’ के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्रण पर आपत्ति जताई है।
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा