CBI arrests IRS officer: 25 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में IRS अधिकारी गिरफ्तार, CBI की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

CBI arrests IRS officer : सीबीआई ने 25 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 10:59 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 11:48 PM IST

Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • 25 लाख रुपये की पहली किस्त पंजाब के मोहाली में सिंघल के आवास पर पहुंचाई
  • आयकर नोटिस का निपटारा करने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी

नयी दिल्ली: CBI arrests IRS officer, सीबीआई ने 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि यहां करदाता सेवा निदेशालय में तैनात अतिरिक्त महानिदेशक अमित कुमार सिंघल ने ‘ला पिनोज पिज्जा’ के मालिक सनम कपूर को जारी आयकर नोटिस का निपटारा करने के लिए कथित तौर पर कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपये की पहली किस्त शनिवार को पंजाब के मोहाली में सिंघल के आवास पर पहुंचाई गई, जहां हर्ष कोटक नामक एक व्यवसायी ने अधिकारी की ओर से कथित तौर पर पैसे प्राप्त किए। कपूर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एक टीम ने परिसर में छापा मारा और कोटक को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय एजेंसी की एक अन्य टीम ने 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी सिंघल को उसी दिन दिल्ली में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

read more: भारत की कई अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की मार्गदर्शक कोच प्रतिमा का निधन

CBI arrests IRS officer, कपूर के वकील गगनदीप जम्मू के अनुसार, दोनों को चंडीगढ़ में एक विशेष मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वकील ने दावा किया कि कपूर ने 2017 में कोटक के साथ एक फ्रैंचाइज़ी समझौता किया था। जम्मू के अनुसार, व्यवसाय में विवाद के बाद, कपूर को कथित तौर पर छह गुना अधिक मूल्य पर हिस्सेदारी वापस खरीदने के लिए मजबूर किया गया था। वकील ने कहा कि विवाद के बाद, कपूर को कर और खाद्य सुरक्षा विभागों से नोटिस मिले।

जम्मू ने बताया कि सिंघल ने कथित तौर पर कर मामले का निपटारा करने के लिए कपूर से 45 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद कपूर को सीबीआई से संपर्क करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और कोटक को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह सिंघल की ओर से मोहाली में स्थित अधिकारी के आवास पर कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘रिश्वत की मांग के साथ-साथ कपूर को कानूनी कार्रवाई किए जाने, भारी जुर्माना लगाने और अनुपालन न करने की स्थिति में उत्पीड़न की धमकी भी दी गई थी।’ सिंघल को नयी दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने मामले के सिलसिले में दिल्ली, पंजाब और मुंबई में कई स्थानों पर छापे मारे।

read more: नेपाल सरकार ने राजशाही समर्थक आंदोलन की वजह से काठमांडू में प्रदर्शनों पर रोक लगाई

सीबीआई ने किस अधिकारी को गिरफ्तार किया और क्यों?

उत्तर: सीबीआई ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 2007 बैच के अधिकारी अमित कुमार सिंघल, जो करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात थे, को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उन पर 'ला पिनोज़ पिज़्ज़ा' के मालिक से 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

इस रिश्वत का मुख्य कारण क्या था?

उत्तर: अधिकारियों के अनुसार, आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस को रफा-दफा करने के लिए सिंघल ने रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता सनम कपूर ने आरोप लगाया कि उन्होंने 2017 में एक विवादास्पद फ्रेंचाइज़ी सौदे के बाद, टैक्स और फूड डिपार्टमेंट से नोटिस मिलना शुरू किया।

रिश्वत लेते समय कौन पकड़ा गया और कैसे?

उत्तर: सीबीआई ने हर्ष कोटक नामक व्यवसायी को मोहाली में सिंघल के आवास पर रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कोटक ने कथित तौर पर सिंघल की ओर से पैसे स्वीकार किए। उसी दिन सिंघल को भी दिल्ली के वसंत कुंज से गिरफ्तार किया गया।