सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में प्रधान आयकर आयुक्त को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में प्रधान आयकर आयुक्त को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - August 27, 2024 / 09:56 PM IST,
    Updated On - August 27, 2024 / 09:56 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को आयकर विभाग (पटना और धनबाद) के प्रधान आयुक्त और चार अन्य को विभिन्न करदाताओं से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त संतोष कुमार को 10 लाख रुपये की कथित अवैध रिश्वत के लेन-देन के दौरान गिरफ्तार किया गया। उनके साथ चार अन्य व्यक्तियों – गुरपाल सिंह, राजीव कुमार, अशोक चौरसिया और प्रणय को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कुमार के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है वह विभिन्न आयकरदाताओं से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांग रहे थे और ले भी रहे थे।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह भी आरोप है कि प्रधान आयकर आयुक्त (पटना और धनबाद) की तरफ से कई लोग काम कर रहे थे।’’

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद पटना, धनबाद और नोएडा में करीब 21 स्थानों पर छापेमारी की जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री बरामद हुई।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सभी आरोपियों को 28 अगस्त 2024 को पटना में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।’’

भाषा शोभना माधव

माधव

ताजा खबर