सीबीआई ने डीएचएफएल के पूर्व सीएमडी कपिल वधावन, 74 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

सीबीआई ने डीएचएफएल के पूर्व सीएमडी कपिल वधावन, 74 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 34,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के पूर्व सीएमडी कपिल वधावन और 74 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल अपने आरोप पत्र में एजेंसी ने तत्कालीन निदेशक धीरज वधावन और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हर्षिल मेहता को भी इस घोटाले में आरोपी बनाया है।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामले में 17 बैंकों के एक समूह से 34,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में जून में मामला दर्ज किया था, जिससे यह देश का सबसे बड़ा बैंकिंग ऋण धोखाधड़ी बन गया।

अधिकारियों ने कहा कि आरोप पत्र में एजेंसी ने 18 व्यक्तियों और 57 कंपनियों को नामित किया है जिनके माध्यम से धन का लेन-देन किया गया था।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश