सीबीआई ने आईएमए पोंजी स्कीम मामले में दो सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

सीबीआई ने आईएमए पोंजी स्कीम मामले में दो सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

सीबीआई ने आईएमए पोंजी स्कीम मामले में दो सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 7, 2020 1:58 pm IST

बेंगलुरु, सात सितंबर (भाषा) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हजारों निवेशकों को चूना लगाने वाले आईएमए पोंजी स्कीम मामले में बेंगलुरु शहरी जिले के पूर्व सहायक आयुक्त एल सी नागराज और पूर्व ग्राम्य लेखाकार मंजूनाथ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है ।

सीबीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने आईएमए मामले में एल सी नागराज और मंजूनाथ के खिलाफ पिछले सप्ताह बेंगलुरु में सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।’’

सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि यह मामला एक लाख से ज्यादा निवेशकों के साथ 2,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक नागराज ने आईएमए के निदेशक मोहम्मद मंसूर खान को क्लीनचिट देने के लिए 4.5 करोड़ रुपये लिए थे वहीं मंजूनाथ ने खान और नागराज के बीच मुलाकात करवाने के बदले में 10 लाख रुपये की रिश्वत ली ।

मामले में एक और आरोपी तत्कालीन उपायुक्त बी एम विजय शंकर ने 24 जून की रात अपने आवास पर खुदकुशी कर ली ।

आरोप है कि शंकर, नागराज और मंजूनाथ ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की चिंताओं और पोंजी स्कीम के खिलाफ शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए आईएमए संचालकों को क्लीनचिट दी और सरकार के समक्ष गलत रिपोर्ट पेश की ।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में