सीबीआई ने एनएचएआई अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

सीबीआई ने एनएचएआई अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

सीबीआई ने एनएचएआई अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 23, 2022 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुख्य महाप्रबंधक को पकड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि पटना क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ साद्रे आलम को एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि अधिकारी के ठिकानों पर तलाशी में 60 लाख रुपये नकद मिले।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तारी संबंधी औपचारिकताएं चल रही है।

आरोप है कि आलम नासिक की एक निजी कंपनी के बिलों का भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ विभिन्न जगहों पर तलाशी चल रही है। एनएचएआई के कथित सीजीएम के परिसरों से करीब 60 लाख रुपये नकद मिले। तलाशी जारी है।’’

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में