CBSE 10वीं के नतीजे अब इस तारीख को होंगे जारी, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

CBSE 10वीं के नतीजे अब इस तारीख को होंगे जारी, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

CBSE 10वीं के नतीजे अब इस तारीख को होंगे जारी, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: July 14, 2020 9:26 am IST

नई दिल्ली। CBSE ने 10वीं के रिजल्ट अब 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें। अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें। इतना करने के बाद जो डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें भरे।

पढ़ें- चीन सीमा पर दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन बिछा रहा भारत.. दिल्ली से …

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कर दिया है कि नतीजे मंगलवार 14 जुलाई को जारी नहीं होंगे। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान अब बुधवार 15 जुलाई को किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के एग्जाम में 91.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट के मंत्री का ऐलान, पायलट का देंगे साथ, दावा- गहलोत के…

CBSE ने 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए हैं। इसके बाद अब सबकी निगाहें बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट पर टिकी थी। 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

पढ़ें- राफेल ने तुर्की एयरबेस को किया तबाह, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, कई प्लेन, ड्रोन…

CBSE 10वीं के एग्जाम में हर सबजेक्ट के लिए 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं। जिसमें पीरियाडिक टेस्ट के लिए 10 नंबर, नोटबुक जमा कराने के पांच नंबर और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए पांच नंबर निर्धारित हैं।

पढ़ें- चीन सीमा पर दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन बिछा रहा भारत.. दिल्ली से …

पिछले साल CBSE 10वीं में करीब 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, इनमें 92.45 फीसदी लड़कियां, 90.14 फीसदी लड़के और 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्रों के हाथ सफलता लगी थी। वहीं साल 2019 में 13 ऐसे छात्र थे जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे।


लेखक के बारे में