कॉलेज प्रबंधन ने टॉयलेट में लगवाया CCTV! स्टूडेंट्स ने किया जमकर हंगामा, छात्रसंघ ने दी चेतावनी

CCTV in the toilet, student union gave warning : कॉलेज प्रबंधन ने टॉयलेट में लगवाया CCTV! स्टूडेंट्स ने किया जमकर हंगामा, छात्रसंघ ने दी चेतावनी

कॉलेज प्रबंधन ने टॉयलेट में लगवाया CCTV! स्टूडेंट्स ने किया जमकर हंगामा, छात्रसंघ ने दी चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 8, 2022 8:41 am IST

गुजरात। CCTV in the toilet : CCTV को लोगों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। गुजरात से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी आक्रोशित हो जाएंगे। दरअसल, गुजरात के सूरत में धारूकावाला कॉलेज कैंपस में स्थित आत्मानंद सरस्वती साइंस कॉलेज के बॉयज टॉयलेट में प्रबंधन ने CCTV लगवा दिए हैं। जब छात्रों को इसकी जानकारी मिली तो वहां हंगामा मच गया। इसके बाद छात्र संगठन एबीवीपी ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी और बॉयज टॉयलेट से 48 घंटे के अंदर सीसीटीवी हटाने की मांग की है।

Read More : BCCI President: सौरभ गांगुली की BCCI अध्यक्ष पद से छुट्टी! इसे दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी, रेस में सबसे आगे

बॉयज टॉयलेट में लगवाया CCTV

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सूरत के कापोदरा इलाके में स्थित धारूकावाला कॉलेज के आत्मानंद सरस्वती साइंस कॉलेज की है। वैसे तो कॉलेज प्रबंधन ने यहां सुरक्षा की दृष्टि से अंदर कई जगह सीसीटीवी लगवाए हैं। इसी कड़ी में प्रबंधन ने बॉयज टॉयलेट में भी CCTV लगवा दिया। प्रबंधन ने बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी क्यों लगवाए ये बात किसी को समझ नहीं आ रही है। इस मामले में छात्रसंघ ने जमकर हंगामा किया। बताया गया कि शुक्रवार को छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता धारुकावाला कॉलेज कैंपस में छात्रों के स्कॉलरशिप के मसले को लेकर प्रबंधन से मिलने पहुंचे तो उन्हें यहां पता चला कि बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी लगाए गए हैं।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में