‘CDS हेलीकॉप्टर क्रैश LTTE-ISI की साजिश! ये भी हो सकता है प्लान्ड अटैक’.. रिटायर्ड ब्रिगेडियर को संदेह

'CDS Helicopter Crash' Conspiracy of LTTE-ISI! This could also be a planned attack.. Suspicions to the retired brigadier

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

CDS Helicopter Crash updates : नई दिल्ली। CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। भारतीय सेना में 35 साल सर्विस देने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत की मानें तो CDS के हेलिकॉप्टर को निशाना बनाना LTTE की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। LTTE का कैडर IED बम प्लांट करने में एक्सपर्ट है। इसके अलावा LTTE के पास भारत के सबसे बड़े फौजी को मारने का मोटिव भी मौजूद है।

पढ़ें- ओमिक्रॉन के 7 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, रैलियों-जुलूस पर रोक.. यहां धारा 144 लागू

सुधीर सावंत ने मांग की है कि NIA को इस भयानक हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच करनी चाहिए।

ब्रिगेडियर सावंत के मुताबिक कोई भी प्लेन या हेलिकॉप्टर क्रैश होने के पीछे 3 वजह होती है। पहली- टेक्निकल फॉल्ट, दूसरी- पायलट एरर और तीसरी- बम प्लांट करके ब्लास्ट करना। पहले दोनों केस में पायलट और एयर कंट्रोल का कम्युनिकेशन होता है। पायलट मदद की मांग करता है और ये सारी बातचीत ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हो जाती है। अब ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है। इसलिए अगर यह महज हादसा है तो जानकारी सामने आ ही जाएगी।

पढ़ें- नेशनल लोक अदालत, प्रॉपर्टी-जल कर में 100% तक छूट, 1 लाख से ज्यादा बकाया होने पर 25% से 100% तक सरचार्ज होगा माफ

तीसरी आशंका है कि हेलीकॉप्टर में बम प्लांट करके ब्लास्ट किया गया हो। इस केस में पायलट और एयर कंट्रोल के बीच कोई कम्युनिकेशन नहीं हो पाता है और सब कुछ अचानक हो जाता है। चूंकि ये इलाका LTTE का गढ़ रहा है तो ये मजबूत आशंका है कि इस हमले के पीछे LTTE का स्लीपर सेल हो सकता है।

पढ़ें- महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए केस सामने आए, साढ़े तीन साल का बच्चा भी पॉजिटिव

‘जिस इलाके में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो वीरप्पन का इलाका भी रहा है। साथ ही LTTE का गढ़ भी। ऊटी, कोयंबटूर, मेत्यूपालन का पूरा जंगल वीरप्पन का इलाका रहा है। ब्रिगेडियर सावंत बताते हैं, ‘मैं कमांडो इंस्ट्रक्टर था और हमने LTTE से मुठभेड़ भी की है, इसलिए हमें LTTE की सारी नब्ज पता हैं। उनके अटैक करने का स्टाइल बिल्कुल इसी तरह का है जिस तरह से ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।’

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा: देश शोक में डूबा है और यह गोवा में डांस कर रही है.. प्रियंका गांधी पर बरसे अमित मालवीय

‘LTTE काफी वक्त से भारत और भारतीय सेना से बहुत नाराज है। भारत ने LTTE को तबाह कर दिया और जाफना से लेकर तमिलनाडु तक इसका नेटवर्क तोड़ के रख दिया। LTTE की बची-खुची लीडरशिप इसमें शामिल हो सकती है। यहां तक कि इस हमले में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI का भी हाथ हो सकता है। हो सकता है कि ISI और LTTE ने इसको मिलकर अंजाम दिया हो।’