मुख्य निर्वाचन आयुक्त तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 12:30 PM IST

भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को ओडिशा के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को चुनाव प्रक्रिया का ‘‘स्तंभ’’ बताया, जिनसे वह बाद में मुलाकात करेंगे।

कुमार अपने परिवार के साथ यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से सीधे भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए पुरी रवाना हुए।

कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने, स्थानीय संस्कृति को समझने और अनुभव करने के लिए ओडिशा आया हूं। साथ ही, मैं अपने बूथ स्तर के अधिकारियों से भी मिलूंगा, जो हमारी चुनाव प्रक्रिया के स्तंभ हैं। हम दो से तीन दिन ओडिशा में रहेंगे।’’

मुख्य निर्वाचन आयुक्त का शनिवार को पुरी और कोणार्क जाने का कार्यक्रम है। इसके अलावा वह ‘पट्टचित्र’ पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध रघुराजपुर गांव, धौली शांति स्तूप, खंडगिरि और उदयगिरि की गुफाओं तथा भुवनेश्वर के मुक्तेश्वर मंदिर सहित कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे।

अपना दौरा समाप्त करने से पहले, कुमार 29 दिसंबर को भुवनेश्वर में खुर्दा और कटक जिलों के लगभग 700 बीएलओ के साथ बातचीत करेंगे।

ये बीएलओ ओडिशा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिसे निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरे चरण में आयोजित किए जाने की संभावना है।

आयोग ने पहले चरण में बिहार में एसआईआर आयोजित किया था, जबकि दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया जारी है। ओडिशा और शेष राज्यों को तीसरे चरण में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

भाषा सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल