bjp leader car accident/ image source: IBC24
BJP Neta Drunk Driving Accident: मुरैना: मुरैना जिले के पोर्सा थाना इलाके में शुक्रवार रात एक गंभीर हादसा हुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पोर्सा शहर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया की तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें 11 वर्षीय अर्नव उर्फ अन्नू लश्कर और 65 वर्षीय रामदत्त राठौर की मौत हो गई।
BJP Neta Drunk Driving Accident: वहीं अब खबर आ रही है कि, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजन NH552 राजमार्ग पर चक्काजाम कर विरोध जताने लगे हैं और पुलिस पर भाजपा नेता से साठगांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि आरोपी को छोड़ने की कोशिश की गई।
BJP Neta Drunk Driving Accident: मुरैना जिले के पोर्सा थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता दीपेंद्र भदौरिया की तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें 11 वर्षीय अर्नव उर्फ अन्नू लश्कर और 65 वर्षीय रामदत्त राठौर की मौत हो गई। हादसे के समय आरोपी नशे की हालत में था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पोर्सा से जोतई की ओर जा रही थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। अलाव के पास बैठे लोग इस हादसे का शिकार बने।
घायल कमलेश राठौर, गिरराज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज ग्वालियर के संभागीय मुख्यालय अस्पताल में जारी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए पोर्सा लाया जाएगा।