सीईईडब्ल्यू के अरुणाभ घोष को ब्राजील में सीओपी30 के लिए ‘दक्षिण एशिया दूत’ नियुक्त किया गया

सीईईडब्ल्यू के अरुणाभ घोष को ब्राजील में सीओपी30 के लिए ‘दक्षिण एशिया दूत’ नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 05:52 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 05:52 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली स्थित जलवायु और ऊर्जा थिंक टैंक सीईईडब्ल्यू के प्रमुख अरुणाभ घोष को इस साल नवंबर में ब्राजील में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (सीओपी 30) के लिए ‘दक्षिण एशिया दूत’ नियुक्त किया गया है।

रणनीतिक क्षेत्रों के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय दूतों में से एक दूत के रूप में, घोष संवाद को सुविधाजनक बनाने और यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे कि वैश्विक जलवायु सम्मेलन में दक्षिण एशियाई देशों का दृढ़ता से प्रतिनिधित्व व समर्थन किया जाए।

अन्य अंतरराष्ट्रीय दूतों में जैसिंडा अर्डर्न (न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री), पैट्रिशिया एस्पिनोसा (यूएनएफसीसीसी की पूर्व कार्यकारी सचिव), लॉरेंस टुबियाना (फ्रांस के जलवायु परिवर्तन दूत) और अदनान अमीन (अंतरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी के प्रथम महानिदेशक) जैसे वैश्विक नेता शामिल हैं।

घोष ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘भू-राजनीति, तकनीकी बदलाव और ग्रहों की स्थिति में संभावित बदलाव के कारण वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन में तेजी आ रही है। बढ़ते कर्ज का बोझ, विनाशकारी आपदाएं, धीमी होती विकास प्रगति और कार्बन उत्सर्जन मुक्ति की तत्काल आवश्यकता नये प्रतिमानों की महत्वपूर्ण आवश्यकता का संकेत देती है। सीओपी में, हमारे पास एक साथ मिलकर काम करने का अवसर है।”

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश