7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अगले महीना इतने प्रतिशत का होगा फायदा

7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अगले महीना इतने प्रतिशत का होगा फायदा

Dearness allowance increased for Odisha employees

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 21, 2022 4:53 pm IST

नई दिल्ली। 7th pay commission: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। दअरसल, केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने महंगाई भत्ते को लेकर तीन खुशखबरी देने वाली हैं। आपको बता दें कि सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को लेकर साल में दो बार बदलाव किया जाता है।

ये भी पढ़े: हो गया ऐलान… यशवंत सिन्हा बने राष्ट्रपति उम्मीदवार, 19 दलों ने दी सहमति 

7th pay commission: जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का डीए एरियर और प्रोविडेंट फंड (PF) पर ब्याज भी मिल सकता है। यानी जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता भुगतान किया जा सकता है, वहीं कर्मचारियों को एक बार में 2 लाख रुपये तक मिल सकता है।

 ⁠

ये भी पढ़े: लूटमार ऑफर.. स्मार्टफोन, किचन समेत कई प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत डिस्काउंट! जल्द देखें, देर हो गई तो.. 

7th pay commission: बता दें कि सरकार ने इपीएफ पर पहले ही ब्याज दर तय कर चुकी है। वहीं सरकार ने ईपीएफ पर 8.10 फीसदी की ब्याज दर को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़े: अल्पमत में उद्धव ठाकरे सरकार! शिंदे ने बिगाड़ा शिवसेना का खेल, जानें महाराष्ट्र विधानसभा में क्या है सीटों का गणित 

7th pay commission: एक्सपर्ट्स की मानें तो जुलाई में महंगाई भत्ते में अभी तक 4% इजाफा होना तय है। इसमें और कुछ और प्रतिशत का भी इजाफा हो सकता है। AICPI इंडेक्स का नंबर अभी 127.7 अंक पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी और बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे डीए 38 फीसदी हो जाएगा।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।