मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, खाद पर 140 प्रतिशत सब्सिडी बढ़ाई, DAP के एक बैग के लिए बस चुकानी होगी इतनी कीमत

मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, खाद पर 140 प्रतिशत सब्सिडी बढ़ाई, DAP के एक बैग के लिए बस चुकानी होगी इतनी कीमत

मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, खाद पर  140 प्रतिशत सब्सिडी बढ़ाई,  DAP के एक बैग के लिए बस चुकानी होगी इतनी कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: May 19, 2021 3:22 pm IST

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने खाद सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है। DAP खाद पर  140% सब्सिडी बढ़ाई गई है। पीएम नरेंद्र मोदी  की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कोरोना रोकथाम पर भूपेश बघेल से की चर्चा,…

किसानों को DAP पर 140%  सब्सिडी दी जाएगी।  किसानों 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी दी जाएगी। बता दें कि हाल ही में ibc 24 ने इस मुद्दे को प्रमुखता सेउठाया था। इस खबर को आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाया था। 

 ⁠

Read More: PM किसान निधि के 2000 रुपये खाते में अब तक नहीं आए ! ऐसे चेक करें स्टेटस और यहां करें शिकायत

किसानों को DAP का एक बैग अब 1200 रुपये में मिलेगा। खाद सब्सिडी पर केंद्र सरकार 14775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी ।

ये भी पढ़ें: सड़क पर खड़ी हिल रही थी ऐम्बुलेंस, शक होने पर पुलिस…

डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले से केंद्र सरकार पर अतिरिक्त करीब 14,775 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। पीएम मोदी ने इस बात पर विशेष बल दिया है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए।


लेखक के बारे में