जींद, एक जून (भाषा) केंद्र के तीन नये विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों के धरने में शामिल हुए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते किसानों का धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे है तो प्रदेश में भी विभिन्न टोलों के पास वे धरनों पर बैठे हैं।
चढूनी ने कहा कि किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को चाहिए कि वह अपने हठ को छोड़ते हुए किसानों की मांग को मान ले तथा तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाए।’’
भाषा सं. वैभव
वैभव