केंद्र ने हिमाचल में पीएमएवाई के तहत 6,000 अतिरिक्त घरों के निर्माण को मंजूरी दी: अनुराग ठाकुर

केंद्र ने हिमाचल में पीएमएवाई के तहत 6,000 अतिरिक्त घरों के निर्माण को मंजूरी दी: अनुराग ठाकुर

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 08:49 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुई तबाही के बाद राहत व पुनर्वास प्रयासों में मदद के सिलसिले में राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6,000 अतिरिक्त घरों के निर्माण की मंजूरी दी है।

ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले हिमाचल के लिए पीएमएवाई के तहत 5,000 घरों को मंजूरी दी थी और इस पहल के तहत अतिरिक्त 6,000 घरों की मंजूरी दिए जाने से पहाड़ी राज्य के लोगों को राहत मिलेगी जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं।

ठाकुर ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क

योजना के तहत 2,700 किलोमीटर सड़क बनाने की मंजूरी देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश में 2372.59 करोड़ रुपये की 254 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जहां हाल ही में भारी बारिश के दौरान सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है।

ठाकुर ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों से बातचीत करने के लिए पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।

भाषा जोहेब माधव

माधव