केंद्र जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर अंकुश लगाने में विफल रहा है: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

केंद्र जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर अंकुश लगाने में विफल रहा है: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 07:38 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, 10 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर अंकुश लगाने में असमर्थ रहने और उसके बजाय ‘‘शब्दों की बाजीगरी’’ करने का आरोप लगाया।

जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आहूत क्रमिक भूख हड़ताल में भाग लेते हुए खेड़ा कुलगाम में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

खेड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘2016 में हमसे वादा किया गया था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा। उनके वादों पर मत जाइए… वे सरकार चलाना नहीं जानते। वे केवल शब्दों की बाजीगरी जानते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा और आपका ध्यान भटकाने के लिए रोज नया ड्रामा होगा। हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री न तो अभी सरकार चला पा रहे हैं, न आगे चला पाएंगे।’’

कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में रविवार को दसवें दिन भी जारी मुठभेड़ में कम से कम दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। एक अगस्त से शुरू हुए इस अभियान में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।

खेड़ा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के पास निर्वाचित सरकार से अधिक शक्तियां हैं।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश