जींद, 15 जून (भाषा) चंडीगढ़ में जींद निवासी एक युवती का यौन शोषण करने और उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी।
युवती ने जींद पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह चंडीगढ़ स्थित एक शिक्षण संस्थान के कमरे में रह रही थी। उसने शिकायत में कहा कि चंडीगढ़ में दो मई को गुरदासपुर (पंजाब) निवासी मनकीरत ने उसका यौन शोषण किया।
युवती ने शिकायत में कहा कि आरोपी मनकीरत ने 27 मई तक उसका यौन शोषण किया और उसकी मां ने उसके साथ मारपीट की।
महिला थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
महिला पुलिस थाने की अधिकारी सुमन ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मनकीरत तथा उसकी मां के खिलाफ ‘जीरो प्राथमिकी’ दर्ज करके मामले को चंडीगढ़ पुलिस को भेज दिया गया है।
भाषा सं. Ravikant संतोष
संतोष