नेफेड की नीलामी प्रक्रिया में बदलाव से सरकार को 4600 करोड़ रुपये का चूना लगा: कांग्रेस

नेफेड की नीलामी प्रक्रिया में बदलाव से सरकार को 4600 करोड़ रुपये का चूना लगा: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - April 28, 2022 / 08:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) की नीलामी प्रक्रिया में बदलाव के कारण निजी दाल मिल मालिकों को फायदा हुआ और सरकारी खजाने को 4,600 करोड़ रुपये का चूना लगा।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दावा भी किया कि जब दालों का बहुत ज्यादा स्टॉक हो गया तब नेफेड ने सरकार से सिफारिश की कि ये दाल देश भर में कल्याणकारी योजनाओं और रक्षा सेवाओं के लाभार्थियों को दी जाएं तथा इसके बाद निविदा प्रक्रिया में खेल किया गया।

कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सिंघवी ने कहा, ‘‘2018 के पहले नीलामी प्रक्रिया इस प्रकार थी कि सरकार अगर 100 किलो चना मिलों को दलने और पॉलिशिंग के लिए देती थी, तो मिल मालिक 70-75 किलो दाल सरकार को लौटाते थे और इसके एवज़ में वे सरकार से रकम लेते थे। 2018 के बाद से नाफेड ने नीलामी प्रक्रिया को भी बिल्कुल बदल दिया।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एक अनुमान के तहत 2018 के बाद चार वर्षों में दाल मिलों ने 5.4 लाख टन दालों की प्रोसेसिंग में लगभग 4,600 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगाया।’’

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश