Lionel Messi’s Tour: लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में आखिर क्यों मचा बवाल, नाराज़ फैंस ने जमकर की तोड़फोड़, क्या है पूरी कहानी?

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 06:26 PM IST

Lionel Messi's Tour GOAT India Tour 2025/ Image Source : ANI

HIGHLIGHTS
  • मेसी के आगमन पर कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में भारी अव्यवस्था और अफरा-तफरी।
  • झलक न दिखने पर फैन्स ने गुस्से में बोतलें फेंकी और पोस्टर फाड़े; पुलिस को दखल देना पड़ा।
  • तीन दिवसीय दौरे का पहला पड़ाव कोलकाता, बाकी शहर हैं हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली।

Lionel Messi’s Tour GOAT India Tour 2025 कोलकाता: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। GOAT India Tour 2025 के तहत मेसी शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। उनके आगमन के साथ ही स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। सॉल्टलेक स्टेडियम (विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन) में भारी भीड़ और अव्यवस्था देखने को मिली। मेसी की झलक न दिखने पर फैन्स आक्रोशित हो गए। उन्होंने बोतलें फेंकी और पोस्टर फाड़े, जिससे माहौल बेकाबू हो गया। पुलिस को हालात संभालने के लिए दखल देना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

झलक नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा

Lionel Messi’s GOAT India Tour 2025 मिली जानकारी के अनुसार, मेसी के स्टेडियम पहुंचते ही फैंस उनकी झलक पाने के लिए 4,500 से 10,000 रुपये तक टिकट खरीदा था, लेकिन उन्हें उनका चेहरा देखने को नहीं मिला। इस पर फैंस भड़क उठे, बोतलें फेंकी और सीटें तोड़ दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि गुस्साए फैन्स, टूटे हुए साइनबोर्ड और इधर-उधर फेंकी जा रही चीजें साफ नजर आ रही हैं । एक फैन ने मेसी के स्टेडियम से जाने के बाद कहा,मेसी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता थे। फिर हमें क्यों बुलाया गया? हमने 12,000 रुपये का टिकट लिया, लेकिन उनका चेहरा तक नहीं देख पाए।

दौरे में हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी शामिल

GOAT India Tour 2025 आपको बता दें कि फैंस ने पहले दिन मेसी का कोलकाता में जोरदार स्वागत किया था। यह उनके तीन दिवसीय भारत दौरे का पहला पड़ाव था, जिसमें हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी शामिल हैं।

लियोनेल मेसी भारत दौरे पर कब आए?

मेसी शनिवार को कोलकाता पहुंचे, यह उनके GOAT India Tour 2025 का पहला पड़ाव था।

स्टेडियम में अफरा-तफरी क्यों मची?

मेसी की झलक नहीं मिलने पर फैन्स गुस्साए और उन्होंने बोतलें फेंकी, पोस्टर फाड़े और सीटें तोड़ीं।

मेसी का भारत दौरा किन शहरों में होगा?

तीन दिवसीय दौरे में कोलकाता के अलावा हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली शामिल हैं।