चारधाम यात्रा फिलहाल नहीं होगी शुरू, तैयारियां पूरी करने के लिए बोर्ड ने मांगा 15 दिन का समय

चारधाम यात्रा फिलहाल नहीं होगी शुरू, तैयारियां पूरी करने के लिए बोर्ड ने मांगा 15 दिन का समय

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण फिलहाल चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए नहीं खोली जा रही है । इससे पहले, सोमवार को स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया गया था।

Read More: कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर है छत्तीसगढ़, जानिए आज कितने नए मरीजों की हुई पुष्टि, 8 संक्रमितों की मौत

इस संबंध में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बताया है कि अभी यात्रा शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी नहीं हैं और इसके लिए बोर्ड ने 15 दिन का समय मांगा है ।

Read More: IBC24 के नाम से फर्जी खबर वायरल करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज

उनियाल ने कहा, ‘‘जैसे ही हमारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, हम चारधाम यात्रा आंशिक या पूरी तरह से खोलने का निर्णय ले सकते हैं । हालांकि यह उस समय की परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा ।’’

Read More: खोपड़ी जैसा दिखने के लिए कटवा दिया अपना कान, नाक कटवाने की भी कर रहा तैयारी, आंख में बनवाना चाहता है टैटू, जानिए कौन हैं ये

सोमवार को लिए गए निर्णय में जिन जिलों में चार धाम स्थित हैं, उन जिलों के निवासियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर कोविड-19 जांच रिपोर्ट के साथ मंदिरों के दर्शन की अनुमति दी गयी थी और कहा गया था कि चमोली जिले के निवासी बदरीनाथ धाम, रूद्रप्रयाग जिले के निवासी केदारनाथ तथा उत्तरकाशी जिले के निवासी गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे ।

Read More: अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी, होटल-रेस्टोरेंट..जिम और शॉपिंग मॉल..धार्मिक स्थल खुलेंगे, विवाह में 50 की अनुमति…देखें