नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका मामले में 24 फरवरी तक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा: पुलिस

नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका मामले में 24 फरवरी तक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा: पुलिस

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 05:17 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यहां एक अदालत को सूचित किया कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका के तहत दर्ज मामले में 24 फरवरी तक पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी।

पुलिस ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया कि मामले में सह-आरोपी रोहित उर्फ ​​अन्ना और सचिन चिकारा के खिलाफ जांच लगभग पूरी हो चुकी है और वह उनके खिलाफ अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी।

अदालत ने रितिक उर्फ ​​पीटर के खिलाफ पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए 24 फरवरी तक आदेश सुरक्षित रख लिया।

बाल्यान को इस मामले में 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अदालत ने उन्हें जबरन वसूली के एक मामले में जमानत दे दी थी।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव