केरल, तमिलनाडु में पीएफआई के 68 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

केरल, तमिलनाडु में पीएफआई के 68 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

केरल, तमिलनाडु में पीएफआई के 68 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
Modified Date: March 17, 2023 / 10:43 pm IST
Published Date: March 17, 2023 10:43 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु में दो अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 68 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विशेष अदालतों में दो आरोप पत्र दाखिल किए। एनआईए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए अब तक पीएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुल चार आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

एनआईए ने पहला आरोप पत्र 13 मार्च को राजस्थान के जयपुर में और दूसरा आरोप पत्र 16 मार्च को तेलंगाना के हैदराबाद में दाखिल किया था।

 ⁠

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ केरल और तमिलनाडु में दाखिल आरोप पत्र के मुताबिक इन दो राज्यों में पीएफआई सबसे अधिक सक्रिय है। यह आरोप पत्र 2047 तक भारत में एक इस्लामी शासन स्थापित करने के अंतिम उद्देश्य के साथ हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए पीएफआई द्वारा रची गई अलग-अलग आपराधिक साजिशों से संबंधित है। ’’

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में