पति-पत्नी का अधजला शव मिलने से सनसनी, अंधविश्वास की वजह से हत्या की आशंका
चाईबासा में पति-पत्नी का अधजला शव बरामद
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोन्टो थाना के सुदूर जंगल से पुलिस ने रविवार को पति-पत्नी का अधजला शव बरामद किया।
यह भी पढ़ें: ‘जबर्दस्ती करवा रहे मेरी शादी’ अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची 10वीं की छात्रा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि अंधविश्वास की वजह से हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि बुंडू गांव निवासी गोमिय केराई एवं उसकी पत्नी की हत्या किये जाने की खबर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मिली थी जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा बलों की एक टीम गठित की थी।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज कल उत्तरखंड दौरे पर रहेंगे, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे डोर टू डोर प्रचार
उन्होंने बताया कि टीम ने रविवार सुबह से ही खोजी अभियान चलाया और कुछ घंटों बाद दंपति का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया। किरीबुरू के अनुमंडल पुलिस अधिकारी के अनुसार, हत्याकांड में मृतक के भाई एवं अन्य लोग शामिल हैं और शक है कि अंधविश्वास एवं नशापान के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।

Facebook



