CG New Railway Stations Images: रेलमंत्री वैष्णव ने शेयर की छत्तीसगढ़ के नए रेलवे स्टेशनों की तस्वीर.. लिखा ‘बढ़िया लागिस’.. आप भी देखें

अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में देशभर के लगभग 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 11:25 PM IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी 22 मई को 103 नए रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ के भिलाई, अंबिकापुर समेत 5 स्टेशनों को अमृत भारत योजना में नया रूप मिला।
  • रेल मंत्री ने 'बढ़िया लागिस' लिखकर छत्तीसगढ़ी में शेयर किए स्टेशनों के फोटो और वीडियो।

Chhattisgarh New Railway Stations Video: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देशभर के नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किये गए है। इनमे छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशन भी शामिल है।

Read More: Ashoknagar Bribery Case: गांधी पार्क में खुलेआम 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

लोकार्पण से पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से छत्तीसगढ़ के उन स्टेशनों की तस्वीरें साझा की है। साबसे दिलचस्प बात यह कि उन्होंने फोटो-वीडियो के कैप्शन में छत्तीसगढ़ी में लिखा है “बढ़िया लागिस”

गौरतलब है कि, केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया है। इन नए रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

इन स्टेशनों का होगा लोकार्पण

Chhattisgarh New Railway Stations Video: जिन रेलवे स्टेशनों का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा उनमें भिलाई, उरकुरा, भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर और डोंगरगढ़ के स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया रूप दिया गया है। अंबिकापुर के कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल होंगे।

Read Also: Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सरकार का बड़ा कदम, Youtubers के लिए बनेंगे नए नियम! 

देशभर के लगभग 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प

Chhattisgarh New Railway Stations Video: गौरतलब है कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में देशभर के लगभग 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

ताजा खबर