Pahalgam Attack Live Updates: रायपुर-बिलासपुर के 65 टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर में फंसे.. सुरक्षा कारणों से भेजा गया श्रीनगर, सभी सुरक्षित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयान में कहा, "यह हमला निंदनीय है। जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 09:17 AM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 09:17 AM IST

Chhattisgarh tourists stranded in Jammu and Kashmir

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटक श्रीनगर में फंसे।
  • रामबन में बादल फटने से रास्ते हुए बाधित।
  • अमित शाह और मोदी ने हमले की निंदा की।

Chhattisgarh tourists stranded in Jammu and Kashmir: रायपुर: राजधानी रायपुर और बिलासपुर से जम्मू-कश्मीर घूमने गए 65 पर्यटक वर्तमान में वहां फंसे हुए हैं, हालांकि सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, ये टूरिस्ट देर रात पहलगाम की ओर रवाना हुए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया और श्रीनगर वापस भेज दिया गया।

Pahalgam Attack Live Updates & News

वही रामबन मार्ग पर बादल फटने के कारण सड़कें बाधित हैं। इसलिए पर्यटक जम्मू वापस नहीं लौट पाएं है। अब ये पर्यटक वैकल्पिक मार्गों से लौटने की कोशिश कर रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल सभी 65 पर्यटक श्रीनगर में सुरक्षित हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुर्दांत आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को श्रीनगर में एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग की। इस बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों के सीनियर अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दूसरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Read More: Surajpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से टकराई माल वाहक, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, कई घायल

पहलगाम में आतंकी हमला

Chhattisgarh tourists stranded in Jammu and Kashmir: गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।”

तलाशी अभियान तेज

Will India do a surgical strike on Pakistan?: घटना के बाद सुरक्षाबलों ने बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है।

निकला कैंडल मार्च

हमले के विरोध में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। चिनार कॉर्प्स ने अपने बयान में कहा, “22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाया। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।”

राष्ट्रपति की चिंता

Chhattisgarh tourists stranded in Jammu and Kashmir: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ने इसे “जघन्य और अमानवीय कृत्य” बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

Read Also: IBC24 Special Report : शंकराचार्य का बयान.. नया घमासान! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बाबा बागेश्वर से पूछे सवाल, क्या हिंदू ग्राम और हिंदू राष्ट्र पर संतों और हिंदू समाज में मतभेद है? 

दिल्ली में भी अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयान में कहा, “यह हमला निंदनीय है। जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।” दिल्ली पुलिस को भी सतर्क किया गया है और प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।